India News (इंडिया न्यूज), Flight Bomb Threat: भारत के ऑपरेशन सिन्दूर के बाद पकिस्तान बौखलाया हुआ है और उल्टी सीधी हरकत कर रहा है। इसी सिलसिले में अब कोलकाता एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी मिली। कोलकाता से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 5227 को उड़ान भरने से पहले बम की धमकी मिली। इंडिगो ने कहा, “सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार, विमान को कोलकाता एयरपोर्ट पर आइसोलेशन वे पर ले जाया गया। सभी आवश्यक जांच की गई और मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया गया।”

यात्रियों को उतारकर तलाशी ली गई

जिस विमान में बम की सूचना मिली थी, उसे दोपहर 3:30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना होना था, लेकिन बम की धमकी के कारण इसकी उड़ान में देरी हुई। यात्रियों को उतारकर तलाशी ली गई। हालांकि, मुंबई जाने वाली इंडिगो की अगली फ्लाइट शाम 4 बजे रवाना हुई।

यात्री ने कोलकाता एयरपोर्ट पर उड़ान भरने से पहले बम की सूचना दी। CISF के अधिकारी यात्रियों से पूछताछ कर रहे हैं। फ्लाइट फिलहाल कोलकाता एयरपोर्ट पर है। घटना के समय, मुंबई फ्लाइट में सवार 186 यात्रियों में से 179 पहले ही विमान में सवार हो चुके थे।

सवाई मानसिंह स्टेडियम को भी बम से उड़ाने की धमकी

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को भी बम से उड़ाने की धमकी वाला एक ईमेल मंगलवार (13 मई, 2025) को सामने आया। इसके बाद पुलिस की क्यूआरटी टीम के साथ एटीएस की टीम भी स्टेडियम पहुंची। इससे पहले 12 मई को इंदौर में मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के होलकर स्टेडियम को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने स्टेडियम को खाली कराकर परिसर की जांच शुरू कर दी थी।

मंदिर में कपूर दान करने से क्या वाकई मिट सकते है पीढ़ियों से लगे दोष भी? कपूर की मात्र एक टिक्की क्या 11 कष्टों का कर देती है दान!

पुलिस के मुताबिक एमपीसीए कार्यालय से सूचना मिली थी कि इस क्रिकेट एसोसिएशन को ईमेल भेजकर होलकर स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई है। पुलिस के मुताबिक 9 मई को एमपीसीए को होलकर स्टेडियम को उड़ाने की धमकी वाला ईमेल भेजा गया था, लेकिन जांच में यह धमकी फर्जी पाई गई।

भारत-पाकिस्तान को लेकर ट्रंप ने बोला सबसे बड़ा झूठ, विदेश मंत्रालय ने खोल दी सारी पोल