India News (इंडिया न्यूज),Indigo Flight: भारतीय ट्रेनों के जनरल डिब्बों या फिर लोकल बसों में यात्रियों की भीड़ के किस्से आम हैं। हालांकि, फ्लाइट्स में ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी जाती है। अगर आपसे कहा जाए कि फ्लाइट में कुछ ऐसा ही हुआ है और वह भी भारत में तो शायद आपको यकीन नहीं होगा। दरअसल, इंडिगो की एक फ्लाइट में ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

ऐसा ही नजारा मंगलवार (21 मई) को मुंबई से वाराणसी जा रही इंडिगो फ्लाइट में देखने को मिला। इंडिगो की यह फ्लाइट ओवरबुक होने के कारण कई यात्री फ्लाइट के पीछे खड़े थे। हैरानी की बात ये थी कि फ्लाइट ने ठीक से उड़ान भी भरी। हालांकि, बाद में फ्लाइट को वापस एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया।

Loksabha Elections 2024: इंडी गठबंधन पूरी तरह से हार गया.., मोतिहारी में बरसे पीएम मोदी, जानिए क्या कहा-Indianews

यात्री विमान के अंत में खड़ा था

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सामने आई। सुबह करीब आठ बजे मुंबई से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट में क्रू मेंबर ने प्लेन के आखिर में एक शख्स को खड़ा देखा। उस समय तक विमान उड़ान भरने ही वाला था।

जैसे ही चालक दल ने यात्री को खड़ा देखा, उन्होंने पायलट को सूचित किया। इसके बाद फ्लाइट को वापस टर्मिनल पर लाया गया। हालांकि, इस संबंध में एयरलाइंस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। आपको बता दें कि आमतौर पर एयरलाइंस खाली उड़ानों से बचने के लिए उड़ानों की ओवरबुकिंग करती हैं।

Baramulla Voter Turnout: बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, पीएम ने की सराहना -Indianews

फ्लाइट को वापस टर्मिनल पर लाया गया

एक यात्री ने कहा कि उड़ान के टर्मिनल पर लौटने के बाद उस व्यक्ति को उतार दिया गया। उन्होंने बताया कि एयरलाइंस ने सभी के केबिन बैगेज की जांच की और फ्लाइट के टेकऑफ में करीब एक घंटे की देरी हुई। 2016 में डीजीसीएम द्वारा जारी नियमों के मुताबिक, अगर कोई एयरलाइन फ्लाइट उड़ान भरने के एक घंटे के भीतर यात्री को दूसरी फ्लाइट उपलब्ध कराती है, तो उसे यात्री को कोई मुआवजा नहीं देना होता है।

Swati Maliwal: ‘मैं सभी को कोर्ट तक ले जाऊंगी’, स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के मंत्रियों पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया- indianews