India News (इंडिया न्यूज़), Kochi-Bengaluru Flight: सोमवार (28 अगस्त) को इंडिगो की एक फ्लाइट में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। जिस समय यह सूचना मिली उस समय फ्लाइट कोच्चि से बेंगलुरु जा रही थी। जिसके बाद विमान में सवार 139 यात्रियों को बम होने की सूचना मिलने के बाद कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतार दिया गया।

बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने जा रही थी फलाइट

बताया जा रहा है कि विमान संख्या 6E6482 वाली फ्लाइट सुबह 10.30 बजे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने जा रही थी कि तभी ये धमकी मिली।

नियंत्रण कक्ष में आई धमकी वाली कॉल

कोचिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) ने बताया कि जब विमान उड़ान भरने वाला था तभी  हवाई अड्डे के सीआईएसएफ नियंत्रण कक्ष में बेंगलुरु जाने वाली उड़ान के बारे में बम की धमकी वाली कॉल आई।

यह भी पढ़ें-Aurangabad News: शराब से भरी कार अनियंत्रित होकर पलटी, ग्रामीणों में शराब लूटने की मची होड़