India News (इंडिया न्यूज)Indigo flight emergency landing: इंडिगो की दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट को टर्बुलेंस की चपेट में आने के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। खराब मौसम और ओलावृष्टि के कारण इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E2142 को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इस फ्लाइट में 227 यात्री सवार थे। एयरलाइन ने पुष्टि की है कि सभी यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित हैं।

फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा से पता चलता है कि विमान तूफ़ान में तिनके की तरह घूम गया, जिसके बाद चालक दल के सदस्यों और पायलट ने अपनी सूझबूझ के चलते विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, लैंडिंग के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और सभी मानक प्रक्रियाओं का पालन किया गया।

‘भाजपा के एजेंडे में नौकरी…’, यूपी शिक्षक भर्ती का पोस्ट डिलीट होने पर फायर हुए अखिलेश यादव, BJP को दमभर सुनाया

इंडिगो के विमान की श्रीनगर में इमरजेंसी लैंडिंग हुई

दिल्ली से श्रीनगर जा रही फ्लाइट के दौरान बर्फीली बारिश और ओले गिरे, जिससे विमान का अगला हिस्सा टूट गया। इस घटना के बाद विमान में काफी अफरा-तफरी मच गई। इंडिगो ने बयान जारी कर कहा कि फ्लाइट और केबिन क्रू ने सभी प्रोटोकॉल का पालन किया और विमान को सुरक्षित तरीके से श्रीनगर में उतार लिया गया।

देखें Video

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान जब खराब मौसम से गुजर रहा था, तभी अचानक उसे तेज झटके महसूस हुए। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में यात्रियों में घबराहट और अस्थिरता की स्थिति देखी जा सकती है। वहीँ, इंडिगो ने घटना पर बयान जारी कर कहा कि तकनीकी जांच के लिए विमान को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है और सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर ली गई है।

पति ने पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, फिर बेरहमी से कर दी 17 साल के बच्चे की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार