India News (इंडिया न्यूज), IndiGo Flight Emergency Landing: रांची के आसमान में उड़ रहे इंडिगो विमान के साथ एक भयंकर अपशकुन हो गया जिसकी वजह से उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार 2 जून को रांची जा रहे इंडिगो के विमान को 4000 फीट की ऊंचाई पर एक गिद्ध ने टक्कर मार दी। गिद्ध के विमान से टकराने के बाद विमान को मामूली नुकसान पहुंचा है, लेकिन कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

रांची एयरपोर्ट के अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि घटना के वक्त इंडिगो के विमान में कुल 175 यात्री सवार थे। विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है। किसी भी यात्री को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।

हजार फीट की ऊंचाई पर हादसा हुआ

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक आरआर मौर्य ने पीटीआई को बताया, “इंडिगो का विमान रांची के करीब पहुंचने के बाद एक पक्षी से टकरा गया। इस घटना के दौरान विमान एयरपोर्ट से करीब 10 से 12 नॉटिकल मील दूर और करीब तीन से चार हजार फीट की ऊंचाई पर था।”

उन्होंने कहा, “इंडिगो का विमान पटना से रांची आ रहा था। इस दौरान विमान के गिद्ध से टकराने के बाद पायलट ने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की घोषणा कर दी।”

‘नुकसान की जांच की जा रही है’

एयरपोर्ट के निदेशक आरआर मौर्य ने कहा, “यह हादसा सोमवार (2 जून 2025) दोपहर 1:14 बजे हुआ। हालांकि, 4000 फीट की ऊंचाई पर गिद्ध से टकराने के बाद विमान में डेंट आ गया है, लेकिन विमान में बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं। किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।”

CRPF जवान ने पैसों के लिए मिलाया PAK के साथ हाथ, पत्नी संग मिलकर ISI को दी अहम जानकारियां, उड़े NIA के होश

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘इस घटना के बाद इंजीनियरों की एक टीम विमान को हुए नुकसान की जांच कर रही है।’’ वहीं, एक अन्य अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि पटना से रांची आने के बाद इंडिगो की उड़ान पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता जाने वाली थी।

आत्महत्या के लिए ‘मजबूर’ करने मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, ट्रांसपोर्टर सहित अन्य तीन की तलाश जारी, मृतक की जेब से मिला था सुसाइड नोट