Infiltration Attempt Failed in Punjab

इंडिया न्यूज़, फिरोजपुर:

Infiltration Attempt Failed in Punjab पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आए दिन भारत में साजिशें रचने के लिए पाक में बैठे आतंकी संगठन नित नए मंसूबे पाल रहे हैं। उन्हें कामयाब करने के लिए आतंकियों को भारत में भेज रहा है। इसी तरह आज भी पंजाब के फिरोजपुर में पाकिस्तान की सीमा से सटे इलाके में एक घुसपैठिए देश की सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था। जिसे बीएसएफ के जवानों ने ढेर कर दिया।

Infiltration Attempt Failed in Punjab

Read More: Attack on India-Bangladesh Infiltration बीएसएफ की एंटी कट-एंटी क्लाइंब’ फेंसिंग रोकेगी घुसपैठ और तस्करी की कोशिशें

चेतावनी के बाद भी नहीं रुका घुसपैठिया Infiltration Attempt Failed in Punjab

बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह एक घुसपैठिया हमारी सीमा में दाखिल होने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान गश्त दे रहे हमारे जवानों ने उसे देख लिया। इसके बाद सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उसे वापस लौट जाने को कहा। लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था और आगे ही बढ़ता गया। खतरे को भांपते हुए हमारी फोर्स ने उसे ढेर कर दिया है।

चेतावनी के बाद भी नहीं रुका घुसपैठिया Infiltration Attempt Failed in Punjab

Read More: BSF’s Strictness on LoC in Jammu and Kashmir घुसपैठियों की नाक में दम करेगा बीएसएफ का ऑपरेशन “सर्द हवा”

Connect With Us : Twitter Facebook