इंडिया न्यूज, जम्मू :

Infiltration Bid Foiled सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में सीमा के पास घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की यह कोशिश रविवार अलसुबह अंधेरे में हुई। सुरक्षा बलों ने अंगुरी पोस्ट के पास गुलाम कश्मीर की ओर से कुछ आतंकियों को घुसपैठ करते हुए देखा। आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे थे।

Infiltration Bid Foiled अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी फरार

सुरक्षा बलों ने आतंकियों को रोकने के लिए प्रयास किया, लेकिन उन्होंने सुरक्षा बलो पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी इसका करारा जवाब दिया। इसके बाद घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकी वहां से भाग गए। इसके बाद पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया। जिस क्षेत्र में घुसपैठ का प्रयास हुआ है, वहां पर घने जंगल हैँ। ऐसे में सुरक्षाबलों को यह भी आशंका है कि कहीं कोई आतंकी यहां पर छिपे न हों। इसे देखते हुए सुरक्षाबलों ने इस पूरे क्षेत्र में अभियान चलाया हुआ है। उड़ी सेक्टर में पहले भी आतंकवादी कई बार घुसपैठ का प्रयास कर चुके हैं। इनमें सतर्क जवानों ने कई बार आतंकियों को मार गिराया है।

Read More : Jammu Kashmir Bomb Blast: हंदवाड़ा में संदिग्ध बम धमाके में 17 वर्षीय युवती की मौत

Read More : पुलवामा में सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला, तीन लोग जख्मी

Connact Us: Twitter Facebook