Instagram Down: मेटा (Meta) के स्वामित्व वाले फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यानी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम (Instagram) की सेवाएं ठप हो गई हैं। बता दें कि लाखों यूजर्स एप का इस्तेमाल नहीं कर पा रहें हैं। कई यूजर्स ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी शिकायत दर्ज कराई है। यूजर्स का कहना है कि उन्हें प्लेटफॉर्म को स्क्रॉल करने से लेकर अकाउंट लॉक होने जैसी समस्या देखने मिल रही है। कई यूजर्स के अकाउंट सस्पेंड होने की भी शिकायत की है।

इंस्टाग्राम ने दिया ये रिएक्शन

अब इंस्टाग्राम ने भी प्लेटफॉर्म डाउन होने की पुष्टि की है। कंपनी ने ट्विटर के अपने Instagram Comms अकाउंट से कहा कि हमें पता है कि आप में से कुछ लोगों को अपना इंस्टाग्राम अकाउंट एक्सेस करने में समस्या आ रही है। हम इसकी जांच कर रहें हैं और असुविधा के लिए खेद है। #इंस्टाग्रामडाउन

लोगों ने ट्वीट कर कही ये बात

ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, “मेरा अकाउंट बैन कर दिया गया, अब मैं इसके खिलाफ अपील भी नहीं कर सकता। ये केवल मेरे साथ नहीं हुआ है।” दूसरे यूजर ने मजाक में लिखा, “जब भी वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम या फेसबुक में परेशानी आती है तो लोग ट्विटर पर चेक करते हैं।”

इस आउटेज को डाउन डिटेक्टर पर भी डिटेक्ट किया गया है। हालांकि, इस परेशानी से जूझने वालों की संख्या केवल 4,000 दिख रही है।

WhatsApp में भी आई थी ये समस्या

आपको बता दें कि हाल ही में इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) की सेवाएं भी ठप हो गई थीं। व्हाट्सएप करीब दो घंटे तक डाउन रहा था, जिससे यूजर्स को चैट और ग्रुप चैट में मैसेज भेजने से लेकर स्टेटस अपलोड करने तक में समस्या का सामना करना पड़ रहा था।

 

ये भी पढ़े: अब Instagram अकाउंट किए जा रहे बंद, हजारों यूजर्स को मिली ये चेतावनी (indianews.in)