India News (इंडिया न्यूज़), International News: देश के स्वतंत्रता दिवस का शोर पूरे दुनिया में गूंज रहा है, अमेरिका में भी भारत की स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रीय जश्न के तौर पर मनाना शुरू किया जा सकता है। देश के संसद में इसे लेकर प्रस्ताव पेश किया गया है अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में भारतीय मूल के सांसद श्री थानेदार ने रेजोल्यूशन रखा है।

इसमें भारत के स्वतंत्रता दिवस को दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के नेशनल डे आफ सेलिब्रेशन के तौर पर घोषित किए जाने की मांग रखी गई है। इस बिल का आधार भारत और अमेरिका के बीच मजबूत साझेदारी को बताया जा रहा है जो दोनों देशों के लोकतांत्रिक मूल्यों पर निर्भर है।

दोनों देशों की बढ़ेगी साझेदारी

यही साझेदारी बाकी देशों में भी वैश्विक लोकतंत्र की भावना शांति स्थिरता लाने में मदद करेगी इस प्रस्ताव को सांसद बड़ी कार्टर और ब्रेड शर्मन ने भी को स्पॉन्सर किया है। प्रस्ताव में कहा गया कि पीएम मोदी 22 जून को अमेरिका की यात्रा पर आए थे। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के साझा हितों स्वतंत्रता लोकतंत्र कानून के शासन मानव अधिकार के सम्मान प्ले कमिटमेंट के आधार पर विश्वास और आपसे समाज को आगे पहुंचाया है।

प्रस्ताव में और क्या कहा गया

प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि भारत के स्वतंत्रता दिवस के जश्न को अमेरिका में रहने वाले भारतीयों के साथ मनाया जाना जरूरी और अहम है। इससे दोनों देशों उन लोकतांत्रिक सिद्धांतों की तसदीक कर सकते हैं, जिनके आधार पर उनका जन्म हुआ था।

ये भी पढ़ें- Asaduddin Owaisi: “INDIA वाले Ludo खेल रहे हैं और नरेंद्र मोदी के Chess खेल रहे हैं” असदुद्दीन ओवैसी के बिगड़े बोल