India News (इंडिया न्यूज़), Nuh Violence, गुरुग्राम: सोमवार को मेवात में धार्मिक यात्रा के दौरान दो समुदायों में हुई गोलीबारी व आगजनी की घटना के बाद गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित धार्मिक स्थल में देर रात कुछ शरारती तत्वों ने आग लगा दी और गोलीबारी भी की जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई जो कि नायब इमाम थे और दो लोग घायल भी हुए थे जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है । पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कुछ लोगो को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है और धार्मिक स्थल की सुरक्षा में फोर्स तैनात कर दी है।

  • शांति बनाए रखने की अपील
  • चार जिलों में 144 लगाया गया
  • अब तक 70 गिरफ्तार

गुरुग्राम जिले के सोहना/पटोदी/मानेसर क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। पुलिस ने हमला करने वालों की पहचान कर ली है जिस संबंध में जगह जगह रेड की गई तथा कई हमलावरों को काबू किया गया। धार्मिक स्थलों के आस-पास की सुरक्षा को मजबूत किया गया है। पुलिस और प्रशासन दोनों समुदाय के प्रमुख सदस्यों के साथ बैठकें कर रहे हैं ताकि शांति सुनिश्चित हो सके।

सीएम ने की शांति की अपील

नूंह घटना पर हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। एक यात्रा का आयोजन किया जा रहा था, जिसके दौरान कुछ लोगों ने यात्रियों और पुलिस पर हमले की साजिश रची। कई जगहों पर हिंसक घटनाएं हुईं। इसके पीछे एक बड़ी साजिश नजर आ रही है।

सीएम ने बताया कि नूंह जिले और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस तैनात की गई है। नूंह में कर्फ्यू भी लगाया गया है और कुछ जगहों पर धारा 144 भी लगाई गई है। करीब 44 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 70 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब तक दो पुलिस अधिकारियों सहित 5 लोगों की जान जा चुकी है। हम उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। मैं आम लोगों से जिले में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।

यह भी पढ़े-