Asaduddin Owaisi On Atiq Ahmed Murder: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार, 15 अप्रैल को देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या के वक्त पुलिस दोनों को मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी। घटना के बाद पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात के बाद उत्तर प्रदेश सरकार पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इस हमले की एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी निंदा करते हए योगी सरकार हमला किया है। ओवैसी ने कहा, “यूपी में बीजेपी की सरकार कानून के तहत नहीं बल्कि बंदूक के दम पर चल रही है।”
सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिए- ओवैसी
AIMIM चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “ये एक ‘कोल्ड-ब्लडेड’ हत्या थी। घटना कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। इसके बाद क्या जनता को देश के संविधान और कानून-व्यवस्था पर भरोसा होगा?” उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, “इसमें यूपी की बीजेपी सरकार की भूमिका है। सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिए और एक कमेटी का गठन होना चाहिए। उत्तर प्रदेश के किसी भी अधिकारी को समिति में शामिल नहीं किया जाना चाहिए।”
“यूपी में बीजेपी सरकार बंदूक के दम पर चल रही”
असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, “मैं शुरू से कह रहा था कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार क़ानून के मुताबिक नहीं बल्कि बंदूक के दम पर चल रही है। हम लोग इसी बात को दोहरा रहे थे लेकिन सबको लगता था कि हम हवाई बातें कर रहे हैं। इससे लोगों में संविधान में विश्वास कम होगा। इस घटना की निंदा करने के लिए शब्द नहीं है।”
“गोली मारकर धार्मिक नारा क्यों लगा रहे”
ओवैसी ने कहा, “आप गोली मारकर धार्मिक नारा क्यों लगा रहे हैं? इनको आतंकवादी नहीं कहेंगे तो देश भक्त कहेंगे? क्या यह (बीजेपी) फूल का हार पहनाएंगे? जो लोग एनकाउंटर का जश्न मना रहे थे, शर्म से ढूब मरो तुम लोग।” बता दें कि अतीक अहमद और अशरफ को हमलावरों ने कई गोलियों से भूनने के बाद जय श्री राम के नारे लगाए थे। जिसके बाद तीनों हत्यारों ने सरेंडर कर दिया था।
Also Read: “मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम…”, हत्या से पहले माफिया अतीक अहमद के आखिरी शब्द