India News(इंडिया न्यूज), IPL 2024: आईपीएल 2024 के इतने मुकाबले हो चुके हैं अब इंतजार है उन टीमों के नाम जानने का जो प्ले ऑफ में प्रवेश कर सकती है। इस बीच दर्शक बेंगलोर और चेन्नई के मुकाबले के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। ये मुकाबला होने जा रहा हैं चिन्नास्वामी स्टेडियम में लेकिन आपको बता दें कि वहां का मौसम खराब है, बारिश के आसार हैं। बेंगलोर में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है, ऐसे में ये जानना जरूरी है कि अगर मुकाबला रद्द होता है तो टिकट किसके हाथ लगेगी। चलिए इस खबर में हम आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला..

बेंगलुरु में जारी ऑरेंज अलर्ट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 का 68वां मैच आज यानी, शनिवार 18 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच के जरिए ही आईपीएल 2024 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम की तस्वीर साफ होगी। अभी तक कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ का टिकट कटा चुके हैं। चौथे पायदान के लिए बेंगलुरु और चेन्नई के बीच जंग जारी है। हालांकि, आरसीबी वर्सेस सीएसके मैच पर बारिश का तगड़ा साया है।

IMD ने जारी की चेतावनी

IMD ने 18 मई से 20 मई तक बेंगलुरु में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। ऐसे में आज बारिश की खलल के चलते मैच कई बार रुक सकता है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम भारत के सभी स्टेडियम के ड्रेनेज सिस्टम से बेहतरीन है, ऐसे में मूसलाधार बारिश ही मैच का मजा किरकिरा कर सकती है। दर्शकों के लिए और प्लेयर्स के लिए ये मुकाबला अहम होने वाला है।