India News (इंडिया न्यूज),Tejashwi Yadav son name is Iraj:आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने सोशल मीडिया पर अपने पोते और परिवार के सदस्यों के साथ एक फोटो शेयर की है। उन्होंने शेयर की गई पोस्ट में लिखा है कि राबड़ी देवी और मैंने अपनी पोती कात्यायनी के छोटे भाई का नाम ‘इराज’ रखा है। तेजस्वी और राज श्री ने उसका नाम इराज लालू यादव रखा है।
कात्यायनी का जन्म शुभ नवरात्रि के 6वें दिन कात्यायनी अष्टमी को हुआ और इस नन्हे बच्चे का जन्म बजरंग बली हनुमान जी के पावन दिन मंगलवार को हुआ, इसलिए इसका नाम इराज रखा गया है। उन्होंने कहा कि आप सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद! बच्चा और बच्चे की माँ पूरी तरह स्वस्थ हैं।
बेटे के जन्म पर जताई खुशी
27 मई को बतौर पिता खुशी जाहिर करते हुए तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा था, सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और खुश हूं। जय हनुमान!
तेजप्रताप ने क्या कहा ?
तेजप्रताप ने भी बच्चे के जन्म पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि बांके बिहारी जी की असीम कृपा और आशीर्वाद से नवजात (पुत्र के जन्म) के आगमन पर मुझे बड़ा पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव और राज श्री यादव को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं… भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद और शुभकामनाएँ।
शादी टालकर जंग के दौरान ये काम करना चाहते थे खान सर, किया बड़ा खुलासा, सुन दंग रह गया हर शख्स