India News (इंडिया न्यूज़), Iraq Fire Accident: उत्तरी इराक में मंगलवार को आगजानी की एक भयानक घटना सामने आई। इस घटना में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई और 150 अन्य घायल हो गए। बता दें ये हादसा नेवेह प्रांत के अल-हमदानिया जिले में एक शादी समाहरो के दौरान हुआ। वहीं नेवेह प्रांत मोसुल के ठीक बाहर राजधानी बगदाद से लगभग 335 किलोमीटर (205 मील) उत्तर-पश्चिम में मौजूद है। इराकी न्यूज़ एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार इस आग से झुलसकर मरने वालों में दूल्हा और दुल्हन भी शामिल हैं।

आग लगने के पीछे के का कारण शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार पटाखा बताया जा रहा है। हालांकि, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग लगने की वजह क्या थी। इराकी समाचार एजेंसी की एक तस्वीर के अनुसार फायरफाइटर आग को बुझाने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर स्थानीय पत्रकार भी घटना के संबंधित तस्वीर सोशल मीडिया में डाल रहें हैं।

अचानक मातम में बदली शादी

इराकी समाचार एजेंसी हवाले से इराक के नागरिक सुरक्षा निदेशालय ने कहा कि इमारत में मौजूद ज्वलनशील सामानों की मदद से आग भड़की। उन्होंने कहा कि अत्यधिक ज्वलनशील, कम लागत वाली निर्माण सामग्री में आग लगने की वजह से हॉल के कुछ हिस्से कुछ ही मिनटों में ढह गए। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक घटनास्थल पर फिल्माए गए वीडियो में फायर फाइटर को जिंदा बचे लोगों की तलाश में इमारत के मलबे पर चढ़ते देखा गया।

10:45 पर लगी आग

घटना के बारे में बताते हुए स्थानिय नागरिक ने बताया कि इमारत में आग स्थानीय समय अनुसार लगभग 10:45 बजे लगी। उस वक्त वेडिंग हॉल में सैकड़ों की संख्या में लोग शादी का जश्न मना रहे थे। आधिकारिक बयानों के अनुसार इराकी अधिकारियों की तरफ से घटनास्थल पर एम्बुलेंस और चिकित्सा दल भेजे गए थे।

इराक के प्रधानमंत्री ने क्या कहा

इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल सुदानी ने अधिकारियों से कहा है कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए सभी प्रयास करें। इराक के पीएम कार्यालय ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:-