India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi:उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक की। बीती रात (10 फरवरी) हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के सभी आला अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खास तौर पर प्रयागराज जोन के एडीजी भानु भास्कर और एडीजी ट्रैफिक सत्यनारायण को निशाने पर लिया। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि पूरे प्रयागराज की जिम्मेदारी आप लोगों पर थी, लेकिन भगदड़ का दिन हो या आम दिनों में भीषण ट्रैफिक अव्यवस्था, आप लोगों ने गैर जिम्मेदाराना काम किया है।

बैठक में भड़क गए  मुख्यमंत्री

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस तरह से मेले के मुख्य स्नान के दौरान आला अधिकारी मौके से नदारद रहे, ऐसे में कई अधिकारियों का निलंबन जरूरी है। तमाम आला अधिकारियों की इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भड़क गए हैं। सूत्रों की मानें तो डीआईजी मेला वैभव कृष्ण और मेला अधिकारी विजय किरण आनंद के बीच समन्वय की समस्या को लेकर भी सीएम नाराज हैं।

इन अधिकारियों होगी कार्रवाई

कुंभ के बाद मुख्यमंत्री इन अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे। नेताओं, विधायकों और मंत्रियों को दिए जा रहे प्रोटोकॉल को लेकर भी सीएम नाराज हैं। सीएम ने अफसरों से कहा कि सत्ताधारी दल के किसी भी नेता को जबरन प्रोटोकॉल न दिया जाए। सूत्रों की मानें तो यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने इन लापरवाह अफसरों की रिपोर्ट सीएम योगी को दे दी है। कुंभ के बाद इनमें से कई अफसरों को सस्पेंड किया जाएगा और कई का तबादला हो सकता है। इसके अलावा कई के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है।

मेट्रो स्टेशनों पर लगे आसाराम के पोस्टर पर लोगों ने जताई आपत्ति़, जानें क्या है पुरा मामला?

कितनी महंगी है चैंपियंस ट्रॉफी के सभी 8 देशों की जर्सी, भारत और पाकिस्तान के बीच अंतर कर देगा हैरान

सीधे-साधे से राधा-रानी के भक्त कितनी संपत्ति के मालिक है Premanand Maharaj? अपनी कथाओं से इतना कमा लेते है कि…?