India News (इंडिया न्यूज),Maha Kumbh stampede:महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ और 30 लोगों की मौत के मामले में आखिरकार उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपनी गलती मान ली है। उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रमुख प्रशांत कुमार ने खुद माना है कि मौनी अमावस्या के दिन गलती हुई थी। हालांकि उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा है कि उस गलती से सीख लेते हुए उन्होंने बेहतर भीड़ प्रबंधन की दिशा में काम किया है। उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या के बाद भी करोड़ों लोग रोजाना डुबकी लगा रहे हैं, लेकिन अब कहीं कोई परेशानी नहीं है।

भगदड़ को लेकर कही यह बात

डीजीपी प्रशांत कुमार माघी पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ और भीड़ प्रबंधन को लेकर मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह पांचवां स्नान था और अब महाशिवरात्रि का स्नान बाकी है। उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या के दिन भीड़ प्रबंधन में छोटी सी गलती हो गई थी। इसकी वजह से भगदड़ मच गई और कुछ लोगों की जान भी चली गई। उन्होंने कहा कि उस घटना से सीख लेते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस बेहतर प्रबंधन की दिशा में काम कर रही है। भीड़ प्रबंधन के लिए अपनाई गई खास तकनीक भीड़ प्रबंधन के लिए नई तकनीक अपनाई गई। इससे प्रतिदिन करोड़ों लोग सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संगम में डुबकी लगा रहे हैं।

47 करोड़ लोगों ने लगाई संगम में डुबकी

उन्होंने बताया कि महाकुंभ में अब तक 46 से 47 करोड़ लोग आ चुके हैं और संगम में डुबकी लगा चुके हैं। माघी पूर्णिमा के अवसर पर भी सुबह 10 बजे तक 1 करोड़ 3 लाख लोगों ने डुबकी लगाई थी, जबकि शाम तक यह आंकड़ा कई गुना अधिक होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के अलावा चित्रकूट, काशी विश्वनाथ मंदिर, विंध्याचल में विंध्वासिनी मंदिर, अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भी भीड़ प्रबंधन की यही तकनीक अपनाई गई है।

वॉर रूम

डीजीपी प्रशांत कुमार के मुताबिक इन सभी मंदिरों में उमड़ने वाली भीड़ पर नजर रखने के लिए राजधानी लखनऊ में वॉर रूम बनाया गया है। इसी वॉर रूम से बैठकर सभी जगहों पर भीड़ की स्थिति और प्रबंधन के तरीकों को देखा जा रहा है। अकेले महाकुंभ में 2500 से अधिक हाई रेजोल्यूशन कैमरे लगाए गए हैं। इन सभी कैमरों से लाइव फीड ली जा रही है। अन्य मंदिरों में भी इसी तरह की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि रेलवे भी महाकुंभ में श्रद्धालुओं को लाने और उन्हें सुरक्षित वापस भेजने के लिए 400 से अधिक रेलगाड़ियां चला रहा है।

UN ने खोल दिया बांग्लादेश का काला चिट्ठा, देश में बच्चों के साथ हुआ ये काम, एक-एक डिटेल आई सामने

‘मैं आपकी हत्या नहीं करना चाहता’, 6 साल के बेटे ने मां को दे डाली धमकी, पीछे की वजह जान खिसक गई पैरों तले जमीन

UP में मौलवी ने नाबालिग छात्रा के साथ किया कुछ ऐसा…मचा हड़कंप, तलाश में जुटी पुलिस