India News (इंडिया न्यूज), ISI Agents Arrested in Amritsar: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है। पाकिस्तान की साजिश भी बेनकाब हो रही है। इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि, अमृतसर में दो पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया गया है। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने शेर मसीह और सूरज मसीह नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट होने का आरोप है। आरोपी पाकिस्तानी जासूस अमृतसर में रहकर भारतीय सेना और अमृतसर एयरबेस से जुड़ी सूचनाएं पाकिस्तान को भेज रहे थे।
पाकिस्तान को खुफिया जानकारी करता था शेयर
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने अमृतसर जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी के जरिए इन लोगों से संपर्क किया था। वे सेना की मूवमेंट पर नजर रख रहे थे। जानकारी के अनुसार, आरोपी सूरज मसीह और पलक शेर मसीह अमृतसर के बलहड़वाल के रहने वाले हैं। पुलिस ने जांच में पुष्टि की है कि दोनों जासूस पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहे थे। आईएसआई के ये एजेंट एक फोन के जरिए सेना और अमृतसर एयरबेस की मूवमेंट की तस्वीरें और वीडियो आईएसआई को भेज रहे थे। इसके लिए उन्हें एक सिम कार्ड और एक फोन मुहैया कराया गया था।
गहनता से जांच कर रही अमृतसर पुलिस
इस पूरे मामले पर अमृतसर पुलिस गहनता से जांच कर रही है। अमृतसर पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। इस बात की जांच की जा रही है कि दोनों आरोपियों ने अब तक पाकिस्तान को क्या-क्या जानकारी मुहैया कराई है और इसके पीछे उनका क्या मकसद था। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस कृत्य में उनके साथ और कौन-कौन शामिल है। पुलिस ने जांच में पाया है कि इन आईएसआई एजेंटों के पास से आर्मी कैंटोनमेंट और एयरबेस की जानकारी से जुड़े दस्तावेज मिले हैं और कुछ तस्वीरें भी बरामद हुई हैं। इन आरोपियों का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से कनेक्शन की जांच की जा रही है।
होने वाला है कुछ बड़ा! PM Modi ने वायु सेना प्रमुख से की मुलाकात, इस चीज को लेकर हुई चर्चा