India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Spy: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों पर कार्रवाई तेज हो गई है। वहीं, अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान मोहम्मद कासिम के रूप में हुई है। कासिम पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने और भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील सूचनाएं भेजने का आरोप है।
आईएसआई से ली है ट्रेनिंग?
वहीं, जांच में पता चला है कि कासिम दो बार पाकिस्तान जा चुका था, जहां उसे आईएसआई ने ट्रेनिंग दी थी। दरअसल, कासिम पहली बार अगस्त 2024 और दूसरी बार मार्च 2025 में वहां गया था और करीब 90 दिन तक वहां रहा और आईएसआई के लोगों से भी मिला था।
पीआईओ द्वारा जासूसी गतिविधियों के लिए किया जा रहा था इस्तेमाल
एएनआई के मुताबिक, सितंबर 2024 में स्पेशल सेल/एनडीआर को सोर्स इनपुट मिला था कि भारतीय मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल पाकिस्तानी खुफिया ऑपरेटिव (पीआईओ) द्वारा भारत में जासूसी गतिविधियों के लिए किया जा रहा है। ये सिम कार्ड कुछ भारतीयों द्वारा पाकिस्तान भेजे जा रहे हैं। व्हाट्सएप पर इन सिम का इस्तेमाल कर भारतीय मूल के लोग भारतीयों से संवाद कर सेना और अन्य सरकारी कार्यालयों से जुड़े संवेदनशील प्रतिष्ठानों की संवेदनशील जानकारी निकाल रहे थे। इस संबंध में कानून की उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसके मोबाइल फोन से साक्ष्य मिले हैं, जिसकी फोरेंसिक जांच की जा रही है।
स्पेशल सेल की टीम कर रही है पूछताछ
फिलहाल इस मामले में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और कासिम को रिमांड पर ले लिया गया है। साथ ही, स्पेशल सेल की टीम अब कासिम से पूछताछ कर रही है। मामले में दिल्ली पुलिस ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और इससे देश की सुरक्षा को सीधा खतरा हो सकता था। आगे की जांच जारी है।
भाई भी देशद्रोह गतिविधि मे शामिल?
आपको बता दें कि कासिम का भाई भी आईएसआई एजेंट बताया जा रहा है, जो फिलहाल फरार है। आपको बता दें कि कासिम की गिरफ्तारी हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद हुई है। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ज्योति नवंबर 2023 में पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी दानिश के संपर्क में थी।