India News (इंडिया न्यूज), Israel-Hamas War: इजरायल- हमास का युद्ध हर किसी के दिमाग पर चढ़ गयै है। युद्ध का नाम आते ही दिमाग में बस यही सवाल होता है कि, आज क्या हुआ? वहीं, इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से सोमवार को इजरायल-हमास (Israel-Hamas War) के बीच चल रहे युद्ध को लेकर जंग को लेकर फोन पर चर्चा की। उन्होंने पश्चिम एशिया के कठिन हालातों, जंग के कारण पैदा हुई स्थिति पर बात की।
दोनों नेताओं ने जंग रोकने पर की चर्चा
इसको लेकर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, इस चर्चा में आतंकवाद, आतंकी घटनाएं, हिंसा और नागरिकों की मौतों पर चिंता जताई गई। वहीं दोनों नेताओं ने इजरायल- हमास की जंग से बढ़े तनाव को रोकने, निरंतर मानवीय सहायता सुनिश्चित करने और शांति-स्थिरता की शीघ्र बहाली को महत्वपूर्ण बताया है।
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य ने क्या कहा,
वहीं इधर, गाजा में इजरायली सेना, हमास के बुनियादी ढांचे और नेतृत्व को निशाना बनाया है और हवाई और जमीनी दोनों जगह में ताबड़तोड़ हमला कर रही है। सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने पिछले हमास के हमले का जवाब में ऑपरेशन तेज कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ सीएनएन ने फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा कि, इन हमलों ने आवासीय पड़ोस, अस्पतालों, शरणार्थी शिविरों और स्कूलों सहित नागरिक क्षेत्रों को प्रभावित किया है। जिसके परिणामस्वरूप 9,700 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
यह भी पढ़ें-
- Cricket World Cup 2023: विराट कोहली ही नहीं, मैच में इस खिलाड़ी ने भी बनाया बड़ा रिकॉर्ड
- Sachin on Virat Kohli: विराट कोहली के 49वें शतक पर सचिन ने दी बधाई, कही बड़ी बात