India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas War : इजरायल हमास के बीच जंग जारी है। इजरायली सेना लगातार हमास के आतंकियों के खात्मा का दावा कर रही है। इसी बीच शनिवार की रात गाजा पट्टी के अल-मगाजी शरणार्थी शिविर पर हमला हुआ। जिसके बाद अस्पताल के अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि इस हमले में कई दर्जन लोगों की जान चली गई। साथ ही कई लोग घायल हो गए हैं।

  • अस्पताल में मरीजों की संख्या बेड से दोगुनी है
  • अस्पताल में ईंधन की कमी, इलाज में हो रही परेशानी

अस्पताल के नर्सिंग प्रमुख ने दी जानकारी

इस घटना को लेकर शिविर कैंप में रहने वाले एक शरणार्थी ने बताया कि जब हमला हुआ तब वह अपने घर में बैठे थे। अचानक विस्फोट की आवाज सुनकर पूरा इलाका सहम गया। वहीं इजरायली सेना ने इस हमले को लेकर तुरंत कोई बयान जारी नहीं किया। आईडीएफ द्वारा कहा गया कि जाच की जा रही है। वहीं अल-अक्सा शहीद अस्पताल के नर्सिंग प्रमुख डॉ खलील अल-दकरान का दावा है कि उन्होंने कम से कम 33 शव को देखा।

उन्होंने बताया कि कैंप के एक घर पर हमला किया गया। जहां लोग भरे हुए थें। जिसमें कई महिलाएं और बच्चे भी थें। साथ ही उन्होंने बताया कि अस्पताल में ईंधन की कमी के कारण लोगों के इलाज में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनके द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अस्पताल में मरीजों की संख्या बेड से दोगुनी है।

52 लोगों की मौत की ख़बर

अल-अक्सा शहीद अस्पताल के डायरेक्टर ऑफ कम्युनिकेशन मोहम्मद अल-हज का कहना है कि इस हमले में 52 लोगों की जान चली गई। जिसके जिम्मेदार इजरायली सेना है। बता दें कि गाजा के दक्षिणी भाग में स्थित अल-मगाजी शरणार्थी शिविर के सड़के काफी कसी हुई है। यहां काफी भारी संख्या में लोग रह रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक 0.6 वर्ग किलोमीटर एरिया में 33,000 से अधिक लोग रह रहे हैं।

Also Read: