India News (इंडिया न्यूज), IT Raid: तमिलनाडु और कर्नाटक में रियल स्टेट डेवलपर के खिलाफ IT की रेड आज मंगलवार, 25 अप्रैल को भी जारी है। IT अधिकारियों ने कर्नाटक में निजी रियल एस्टेट डेवलपर अंकिता बिल्डर्स के कार्यालय और इसके मालिक नारायण आचार्य के हुबली स्थित आवास पर छापेमारी की है। इसके साथ ही आईटी की टीम शहर के एक अन्य बिल्डर अरविंद कलबुर्गी के आवास पर भी छापेमारी कर रही है। इसके अलावा तमिलनाडु के निजी रियल एस्टेट डेवलपर G स्क्वायर के विभिन्न ठिकानों पर आईटी की टीम लगातार दूसरे दिन छापेमारी कर रही है।  

Also Read: कोच्चि में पीएम मोदी ने किया पैदल मार्च, ईसाई पादरियों से की मुलाकात