India News (इंडिया न्यूज़), Weather Update Today, दिल्ली: देश में बीते दिनों से हो रही बारिश ने गर्मी के कहर को कुछ कम कर दिया है। जिसकी वजह से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। देश की राजधानी दिल्ली में 6 डिग्री पारा लुढ़क गया है। बीते सप्ताह दिल्ली-NCR की गर्मी ने लोगों को परेशान किया हुआ था। 5 मई तक दिल्ली में बारिश व तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट पहले से ही जारी है।
बता दें कि बारिश के बाद मौसम पहले के अनुसार काफी ठंडा हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक नया पश्चिमी विक्षोभ एक मई से सक्रिय हो रहा है। जिस कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक मई से तीन मई तक तेज बारिश व बर्फबारी की संभावना है।
एक मई को नया विक्षोभ देगा दस्तक
Also Read: महाराष्ट्र के भिवंडी में दो मंजिला गोदाम ढहने से 3 की मौत, बचाए गए 12 लोग, मलबे में दबे कई लोग