India News (इंडिया न्यूज), JAC Delhi Counselling 2024: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेएसी) समिति, दिल्ली ने काउंसलिंग की तारीख के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। जेएसी दिल्ली काउंसलिंग प्रक्रिया 27 मई 2024 के बाद आधिकारिक वेबसाइट jacdelhi.admissions.nic.in पर शुरू की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जेएसी दिल्ली 2024 काउंसलिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट jacdelhi.admissions.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कितने सीटों पर होगा एडमिशन?
इसके तहत योग्य उम्मीदवारों को दिल्ली सरकार द्वारा संचालित विश्वविद्यालयों में इंजीनियरिंग, वास्तुकला और प्रबंधन में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा। जेईई मेन में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को उनके स्कोर के आधार पर दिल्ली के कुल 5 विश्वविद्यालयों में प्रवेश का अवसर दिया जाएगा। इस साल इन विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए कुल 6372 सीटें उपलब्ध हैं। ये सीटें एसी दिल्ली काउंसलिंग 2024 के माध्यम से भरी जाएंगी।
देखें यूनिवर्सिटी की पूरी लिस्ट
- दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू)
- इंदिरा गांधी दिल्ली महिला तकनीकी विश्वविद्यालय (IGDTUW)
- इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIITD)
- नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एनएसयूटी)
- दिल्ली कौशल और उद्यमिता विश्वविद्यालय (DSEU)
कितनी भाषाओं में होती है जेईई मेन की परीक्षा
बता दें कि, एनटीए ने जेईई मेन परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की थी। जिसमें असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं। जेईई मेन्स परीक्षा 2024 सत्र 2 के पेपर 4, 5, 6, 8, 9, 12 अप्रैल को आयोजित किए गए थे। ये परीक्षाएं 319 शहरों में ली गईं, जिनमें देश के बाहर के 22 शहर भी शामिल हैं। इन पेपर्स की प्रोविजनल आंसर की 12 अप्रैल को आई थी, जिसके बाद फाइनल आंसर की आई, जिसके आधार पर रिजल्ट जारी किया गया। जेईई मेन 2024 के शीर्ष 2.5 लाख योग्य उम्मीदवारों को जेईई एडवांस 2024 में बैठने का मौका मिलेगा। ओबीसी-एनसीएल के लिए कट ऑफ बढ़ गई है। इस साल यह 79.6 एनटीए स्कोर है। पहले एनटीए स्कोर 73.6 था। इस वर्ष अनारक्षित श्रेणी के लिए जेईई (एडवांस्ड) के लिए क्वालीफाइंग स्कोर 93.23 है। पिछले साल यह 90.7 था।