India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Fire: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज सुबह अजमेर रोड पर एलपीजी गैस से भरे टैंकर में भीषण आग लग गई जिसके बाद कई वाहन धू-धू कर जल उठे। अब तक खबर है की हादसे में 11 लोगों की जिन्दा जलकर मौत हो गई। इस हादसे में ही गंभीर रूप से घायल हुए 13 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस हादसे में टोटल 45 लोग अब तक मर चुके हैं। घायलों का एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी है।

लोगों ने बताया भयानक मंजर का हाल

 

Bipin Rawat की मौत का असल सच आया सामने! क्या वाकई क्रैश हुआ था CDS जनरल का हेलीकॉप्टर, या इसके पीछे छिपा था कोई राज?

शुक्रवार को उस भयानक मंजर को देखने वालो ने बताया कि उन्होंने करीब एक किलोमीटर दूर से आग की लपटें देखीं, जबकि एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां दुर्घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ीं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, छात्रों को स्कूल से लेने जा रहे एक वैन चालक ने बताया की आग की लपटों में घिरे एक व्यक्ति को देखकर वह बुरी तरह डर गया था। पत्रकारों से बात करते हुए, एक व्यक्ति ने कहा कि, “जब हम सुबह 5.30 बजे उठे, तब हमारे कानों में एक धमाके की आवाज़ गूंजी थी, हममे से जो लोग बस से बाहर निकलने में सक्षम थे, वे बस से बाहर कूद गए और जो नहीं निकल पाए, वो वहीं जल गए। 100-200 मीटर की पूरी लेन जल गई।”

कुछ लोगों के अंदर ही जल कर मरने की आशंका

बचे हुए लोगों में से एक ने बताया कि, “मैं और मेरा दोस्त राजसमंद से जयपुर जा रहे थे, जब हमारी बस सुबह 5.30 बजे अचानक रुकी तब हमें एक जोरदार धमाके की आवाज़ सुनाई दी। तब हमनें देखा कि बस के चारों ओर आग लगी हुई थी। बस का दरवाज़ा बंद था, इसलिए हमने खिड़की तोड़ दी और बस से बाहर कूद गए। हमारे साथ, करीब आठ और लोग खिड़की से कूद गए।” पुलिस के हवाले से पीटीआई ने बताया कि ऐसी भी संभावना है कि कुछ लोग अपने वाहनों से बाहर ही नहीं निकल पाए और अंदर ही जल कर राख हो गए। उन्होंने कहा कि सभी वाहनों की गहरी जांच के बाद ही सब साफ हो सकेगा।

Delhi Crime News: रिटायर्ड अधिकारी की मौत के बाद फ्लैट के बनाए फर्जी दस्तावेज! 1.85 करोड़ में बेचा