India News (इंडिया न्यूज), Ramakrishna Ashram Attack: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रामकृष्ण मिशन आश्रम पर हाल ही में बदमाशों ने हमला किया था। बदमाशों ने आश्रम के संतों और अन्य कर्मचारियों को बंदूक की नोक पर धमकाया था। अब इस मामले में पश्चिम बंगाल की सियासत गरमा गई है। पश्चिम बंगाल की बात करें तो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली में इस घटना की निंदा की है। वहीं, अब रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी शिवप्रेमानंद ने ‘सेवक हाउस’ में हुई घटना के बारे में खुलासा किया है। स्वामी शिवप्रेमानंद ने बताया कि कैसे आधी रात को रामकृष्ण मिशन के कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ?
स्वामी शिवप्रेमानंद ने कहा कि जलपाईगुड़ी रामकृष्ण मिशन की जमीन वार्ड नंबर 42 में आती है। सेवक रोड के किनारे स्थित जमीन स्वर्गीय सुनील कुमार रॉय ने मिशन को दान में दी है। कानूनी नियमों के तहत ही मिशन को जमीन दी गई है। वर्तमान में यहां से कई धार्मिक सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
Karnataka: मैसूरु में कांग्रेस महिला नेता की उसके पति ने की हत्या, आरोपी की तालाश शुरू
30 से 35 लोग जबरन आश्रम में घुस आए
मिशन के सचिव ने बताया कि 18 मई को दोपहर करीब 3:30 बजे कम से कम 30-35 लोग मिशन के आश्रम में जबरन घुस आये थे। उनके हाथों में चाकू, बंदूकें और रॉड थे। सभी ने हेलमेट पहन रखा था। इसलिए किसी का चेहरा नहीं दिख सका। सभी बदमाश बांग्ला में बात कर रहे थे। सचिव शिवप्रेमानंद ने बताया कि उस समय मिशन में दो सुरक्षा गार्ड थे। मारपीट के दौरान उसके हाथ बंधे हुए थे। यहां तक कि उनके मोबाइल फोन और उनके सिम कार्ड भी निकाल लिए गए।
बदमाश कर्मचारियों को अपने साथ ले गए
सभी बदमाश जबरन आश्रम में घुस गए और दूसरी मंजिल पर चले गए। दूसरी मंजिल पर आश्रम के पांच कर्मचारियों पर हमला किया गया। जब वह चिल्लाया तो उसे बेरहमी से पीटा गया। इसके बाद बदमाश 5 कर्मचारियों और दो सुरक्षा गार्डों को मैजिक गाड़ी में अपने साथ ले गए। हालांकि कुछ देर बाद बदमाशों ने आश्रम के 5 कर्मचारियों और सुरक्षा गार्डों को रिहा कर दिया। आश्रम के अंदर हुए इस हमले के बाद मिशन की ओर से भक्तिनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।
इस मामले में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल में चुनाव प्रचार करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद संतों को धमकी दे रही हैं। यह धमकी जमीनी स्तर के गुंडों को भी बढ़ावा दे रही है। रामकृष्ण मिशन और संतों का अपमान बंगाल की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।
Baramulla Voter Turnout: बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, पीएम ने की सराहना -Indianews