जम्मू।Blast in Narwal area of Jammu: नरवाल इलाके से दो लगातार बलास्ट की घटना सामने आई है। घमाके में 6 लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना के बाद मौके को सील कर दिया गया है। घटनास्थल पर आला अधिकारियों की टीम पहुंची है। बम निरोधक दस्ता के साथ आस-पास के इलाकों की जांच की जा रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि दो वाहनों में विस्फोट की सूचना मिली थी, जिससे 6 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।
उग्रवाद को पुनर्जीवित करने की कोशिश- जम्मू उपमहापौर
घटना पर जम्मू के उप महापौर ने बलदेव सिंह बिलावरिया ने कहा है कि मैंने अधिकारियों से पूछा और उन्होंने मुझे बताया कि जांच के बाद ही वे कह पाएंगे कि विस्फोट दुर्घटनावश हुए थे या उग्रवाद से जुड़े थे। मुझे बताया गया है कि 6 लोग घायल हुए हैं और उनमें से कुछ की हालत गंभीर है। उन्होंने आगे कहा कि आतंकवाद का एंगल हो सकता है। आतंकवादियों राजौरी में कुछ किया। गणतंत्र दिवस आ रहा है। भारत जोड़ो यात्रा आगे बढ़ रही है। वे जम्मू-कश्मीर को बदनाम करने के लिए कुछ करना चाहते हैं ताकि अंतिम सांसें ले रहे उग्रवाद को पुनर्जीवित कर सकें।
बता दें कि गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने इस बात को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ था कि जम्मू में कभी भी बड़ी वारदात हो सकती है। हालांकि में सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस वक्त जम्मू में है। सुरक्षा एजेंसियों की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जम्मू में पैदल यात्रा न करने की चेतावनी दी गई है। बता दें कि यह धमाका यात्रा स्थल से लगभग 58 किलोमीटर दूर हुआ है।