India News,(इंडिया न्यूज),Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा के लैरो-परिगाम इलाके में रविवार को आतंकवादियों से मुठभेड़ शुरू हो गई। जहां पुलिस और सुरक्षा बल ने मोर्चा संभल रखा है। जिसके बारे में जानकारी देते हुए कश्मीर जोन पुलिस ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा कर बताया कि, अभी मुठभेड़ जारी है।
सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़े मात्रा में हथियार
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, इससे पहले 18 अगस्त को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता लगी थी। सुरक्षाबलों ने यहां तलाशी अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में हथियारों की खेप बरामद की थी। खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट पर कार्रवाई करते हुए सेना, बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने 15 से 18 अगस्त तक कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में व्यापक तलाशी अभियान चलाया है तलाशी अभियान के दौरान हथियारों का बड़ा जखीरा जब्त किया गया था। इसमें पांच एके राइफल्स, सात पिस्तौल, चार हैंड ग्रेनेड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की थी। (Jammu and Kashmir)
ये भी पढ़े
- Chandrayaan-3, 23 अगस्त को अच्छी लैंडिंग करेगा”, अंतरिक्ष रणनीतिकार पी के घोष ने लैंडिग के लिए दिए अच्छे संकेत
- उत्तरकाशी में बड़ा सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरने से 7 लोगों की मौत