India News (इंडिया न्यूज़),Ajay Jandial,Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के अरणिया सेक्टर में भारत पाकिस्तान सेना अंतर्राष्ट्रीय सीमा के जबोभाल इलाक़े मे सीमा सुरक्षाबल ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक घुसपैठिए को मार गिराया है।
जानकारी के मुताबिक़ बीती रात लगभग 2 बजे अंतर्राष्ट्रीय सीमा के जभोबाल पोस्ट के इलाक़े में पाकिस्तान की तरफ़ सीमा सुरक्षाबल के जवानों ने कुछ हरकत देखी जिसके तुरंत बाद जवानें ने इस घुसपैठिए पर नज़र रखी और जब उसने भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश को जवानों ने तुरंत करवाई कर उसे मार गिराया।
2020 में भी पाकिस्तान की तरफ से इसी इलाके में 62 किलो हेरोइन बरामद की थी
अरणिया सेक्टर अंतर्राष्ट्रीय सीमा का वो इलाक़ा है यहां पहले भी पाकिस्तान की तरफ़ से कई बार घुसपैठ कि कोशिशे की गई हैं। 2020 में भी पाकिस्तान की तरफ़ से इसी इलाक़े में अब तक की सबसे बड़ी 62 किलो हेरोइन की करोड़ो की सबसे बड़ी कन्साइनमेंट बरामद की थी।
दरअसल पाकिस्तान की तरफ़ से लगातार जम्मू कश्मीर में हो रही शांति को भंग करने के लिए लगातार कोशिशे की जा रही हैं। जिसके चलते पाकिस्तान सरहद पार बैठे आतंकियों को तो यहां भेजने के पर्यास कर ही रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में टेररिज्म को और तेज करने के लिए ड्रग्स की मदद से पैसा जुटाने कि फ़िराक़ में हैं। ताकि टेरर फंडिंग को फिर तेज किया जा सके।
यह भी पढ़े-
- जयपुर-मुंबई पैसेंजर ट्रेन में फायरिंग, आरपीएफ ASI समेत चार लोगों की मौत
- कहीं सूखा तो कहीं बाढ़, यूपी में मौसम कर रहा खिलवाड़, जानें आपके जिले का हाल