इंडिया न्यूज़, श्रीनगर :
Jammu and Kashmir News : जम्मू-कश्मीर में पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा चलाये जा रहे एक संयुक्त अभियान के दौरान लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनंतनाग पुलिस और सेना की राष्ट्रीय राइफल ने संयुक्त अभियान चलाते हुए लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। उसकी पहचान फिरोज अहमद निवासी गरातबल कुमोह कुलगाम के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक चीन निर्मित पिस्तौल, मैगजीन व अन्य सामान बरामद हुआ है।
सी श्रेणी का था आतंकी (Jammu and Kashmir News)
बताया जा रहा है की आतंकी फिरोज अहमद लश्कर-ए-तैयबा में सी श्रेणी का आतंकी था। आतंकी 7 जून 2021 से अपने घर से लापता हो गया था। पुलिस को उसके लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन में शामिल होने की सूचना प्राप्त हुई थी। लश्कर-ए-तैयबा संगठन में शामिल होने से पहले फिरोज ओवरग्राउंड वर्कर के रूप में कार्यों को अंजाम दे चुका है। उसका बड़ा भाई माजिद जरगर उर्फ ताल्हा भी लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से जुड़ा था। उसे अरवानी में वर्ष 2017 को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था।
सुबह किया गया था एक आतंकी ढेर (Jammu and Kashmir News)
जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में आज सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी । जिस दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। मुठभेड़ अलसुबह शुरू हुई और दोनों ओर से कुछ ही देर हुई गोलीबारी में आतंकी को ढेर कर दिया गया है। अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। (Jammu and Kashmir News)
Also Read : Jammu Kashmir Encounter सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube