Jammu and Kashmir: बाढ़ की तबाही से त्रस्त पाकिस्तान सीमा पार अपनी हकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है। भारत को अस्थिर करने की पाकिस्तान की तरफ से लगातार कोशिऱश की जा रही है। पाकिस्तानी रेंजर्स की तरफ से आज मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में सीजफायर के नियमों का उल्लंघन किया गया है। बीएसएफ के जवानों पर पाक रेंजर्स ने फायरिंग की है। हालांकि सीमा पर मुस्तैद सुरक्षा बल के जवानों ने पाक सेना को इसका करारा जवाब दिया है।

जवानों को नहीं हुआ कोई नुकसान

सीमा सुरक्षा बल जम्मू के पीआरओ ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम समझौते का एक बार फिर से उल्लंघन किया। बता दें कि इस घटना में बीएसएफ के जवानों के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

पाक ने तोड़ा सीजफायर

बीएसएफ के जवान ने अपना एक बयान जारी कर कहा कि दोनों देशों के बीच 25 फरवरी 2021 को सीजफायर को लेकर करार किया गया था। लेकिन पाकिस्तान ने आज मंगलवार को अरनिया सेक्टर में सीजफायर तोड़ा है। बीएसएफ ने जिसका पाक सेना को मुंहतोड़ करारा जवाब दिया है।

Also Read: बागपत में एक्सप्रेसवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, एक परिवार के 3 लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला