इंडिया न्यूज, श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर में आज फिर आतंकी हमला हुआ। पुलवामा जिले की एक चौकी को निशाना बनाकर आतंकियों ने पुलिस पोस्ट पर ग्रेनेड फेंका जिसमें दो जवान घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद दहशतगर्द मौके से फरार हो गए।

इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया (Jammu Kashmir Attack)

हमले की सूचना के बाद आतंकियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और तलाशी अभियान शुरू किया गया है। सूत्रों के अनुसार ग्रेनेड हमले में जख्मी जवानों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अब तक इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। यह अपुष्ट सूत्रों ने बताया कि जवान अस्पताल ले जाए गए हैं।

Read More : Jammu Kashmir News क्रिसमस से पहले चर्च में 30 साल बाद हुई सामूहिक प्रार्थना

घाटी में कल मारे गए थे चार आतंकी (Jammu Kashmir Attack)

जम्मू-कश्मीर के शोपियां और अवंतीपुरा के हरदुमीर त्राल इलाके में कल मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था। इन दो हमलों को मिलाकर कल शाम पिछले 36 घंटों में सुरक्षा बलों ने घाटी में 5 आतंकी ढेर कर दिए थे। एक ओर जहां आतंकी हमले लगातार हो रहे हैं वहीं सुरक्षा बल भी इनका मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

Read More : Jammu Kashmir News दो आतंकी हमलों में एक जवान शहीद, एक व्यक्ति की हत्या

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube