India News (इंडिया न्यूज), Jammu and Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर में से धारा 370 हटाने के बाद से पहली बार चुनाव करवाया जा रहा है। चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की टीम ने घाटी का दौरा भी किया है। आज 3 बजे चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव के तारिखों का ऐलान करने वाला है। जम्मू-कश्मीर भाजपा ने संभावित चुनाव घोषणा से पहले ही चुनाव समिति का गठन कर दिया है। इस चुनाव समिति में कुल 17 लोग शामिल है।

17 सदस्यीय चुनाव समिति का गठन

संभावित चुनाव घोषणा से पहले ही भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में 17 सदस्यीय चुनाव समिति का गठन किया है। इस चुनाव समिति में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना, डॉ. जितेंद्र सिंह सांसद लोकसभा, जुगल किशोर शर्मा सांसद लोकसभा, गुलाम अली खटाना सांसद राज्यसभा, अशोक कौल, महासचिव (संगठन), डॉ. निर्मल सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री, कविंदर गुप्ता पूर्व उपमुख्यमंत्री शामिल हैं।

RG कर कॉलेज अस्पताल में तोड़फोड़ किसी गलती? HC ने ममता सरकार को लपेटे में लेते हुए बता दी किसकी है हार

इसमें सुनील शर्मा, महासचिव, एडवोकेट विबोध गुप्ता, महासचिव, डॉ. देविंदर कुमार मन्याल, महासचिव, डॉ. दरक्षण अंद्राबी, देविंदर सिंह राणा, पूर्व विधायक, अजय भारती, पूर्व एमएलसी और संजीता डोगरा, महिला मोर्चा की अध्यक्ष शामिल हैं। चुनाव समिति में जी. किशन रेड्डी, केंद्रीय मंत्री, तरुण चुघ, राष्ट्रीय महासचिव और प्रभारी जम्मू-कश्मीर, आशीष सूद, सह-प्रभारी जम्मू-कश्मीर और डॉ. नरिंदर सिंह, राष्ट्रीय सचिव विशेष आमंत्रित सदस्य हैं।

डॉक्टर्स की सुरक्षा पर केंद्र का बड़ा कदम, जानें आरोपी का 6 घंटों में कैसे होगा काम तमाम

अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार चनाव

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार चुनाव होने जा रहे हैं। हाल ही में आयोग की टीम ने घाटी का दौरा भी किया था। आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर को, महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को और झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा है।

Rahul को पिछली सीट पर बिठाने का क्या है मतलब? केसी वेणुगोपाल का चढ़ा पारा BJP को समझा दिया उनका ही गणित