India News (इंडिया न्यूज), J-K Election Results: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी और श्रीगुफवारा-बिजबेहरा निर्वाचन क्षेत्र से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती ने मंगलवार को हार स्वीकार कर ली। निर्वाचन क्षेत्र में आधी गिनती के बाद वह पीछे चल रही थीं। इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि वह लोगों के फैसले को स्वीकार करती हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देती हैं।

इल्तिजा मुफ्ती ने किया ट्वीट

इल्तिजा मुफ्ती ट्वीट किया, “मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करती हूं। बिजबेहरा में सभी से मुझे जो प्यार और स्नेह मिला है, वह हमेशा मेरे साथ रहेगा। इस अभियान के दौरान इतनी मेहनत करने वाले मेरे पीडीपी कार्यकर्ताओं का आभार।”

नेशनल कॉन्फ्रेंस के बशीर अहमद शाह वीरी इस सीट पर मुफ्ती से आगे चल रहे हैं। भाजपा के सोफी यूसुफ तीसरे स्थान पर हैं।  इससे पहले, महबूबा मुफ्ती ने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर यह सीट जीती थी।

महबूबा मुफ्ती लोकसभा चुनाव हारी थी

मुफ्ती परिवार की पारंपरिक पारिवारिक सीट मानी जाने वाली बिजबेहरा अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है, जहां से महबूबा मुफ्ती लोकसभा चुनाव में हार गई थीं। आम चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ ने यह सीट जीती थी।

रुझानों के अनुसार किसको मिली कितनी सीट

मौजूदा मतगणना के रुझान के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन के पास 52 सीटें हैं, जबकि भाजपा 26 सीटों के साथ आगे चल रही है। पीडीपी 3 सीटों तक सीमित है, और इस रिपोर्ट के प्रकाशित होने तक अन्य नौ सीटों पर आगे चल रहे हैं।

जयराम रमेश की जलेबी हुई कड़वी? गिरते सिटों के नंबर पर कह दी बड़ी बात, कांग्रेस में मचा हंगामा

Haryana Assembly Results: पिछली चुनाव के गेम चेंजर इस बार हो गए फुस्स, दो पार्टियां खाता खोलने को तरस गई