India News (इंडिया न्यूज), Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ शुरू कर दी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों ने अवंतीपोरा के त्राल इलाके में दो आतंकियों को घेर लिया है। ये आतंकी आतंक फैलाने के इरादे से आए थे, हालांकि अभी तक किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब तक कई आतंकियों को मार गिराया है। कश्मीर के कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन भी जारी है।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने दी ये जानकारी

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर मुठभेड़ की जानकारी दी। कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स हैंडल पर लिखा, “पुलिस और सुरक्षा बलों ने अवंतीपोरा के नादेर, त्राल इलाके में आतंकियों के खिलाफ मुठभेड़ शुरू कर दी है।” सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। वे अन्य जगहों पर भी सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं और आतंकियों की तलाश कर रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, दो आतंकियों के मौजूद होने की खबर है।

कनाडा की नई सरकार ने किया बड़ा ऐलान, सुन नाचने लगे देश भर के लोग, देख अमेरिकियों को लगा झटका

शोपियां में मारे गए 3 आतंकी

इसके पहले सुरक्षा बलों ने मंगलवार को भी मुठभेड़ की थी। उन्होंने सुबह शोपियां में तीन आतंकियों को घेर लिया और तीनों को मार गिराया। इस ऑपरेशन को राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने अंजाम दिया था। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए गए हैं। उनके पास बहुत ही आधुनिक हथियार मिले हैं। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया। इसके बाद पाकिस्तान में बेचैनी बढ़ गई है। उसने अब तक कई बार आतंकियों को भारत में भेजा है, लेकिन सेना के जवान उन्हें मार गिरा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों से आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की है।

पाकिस्तान में एक बार फिर मची तबाही, भारत के खिलाफ जीत का जश्न मना रहे रैली पर ग्रेनेड अटैक, मौत के आंकड़े जान उड़ जाएंगे होश