India News (इंडिया न्यूज),Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार ( 22 मई) को सेना और आतंकियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। इस इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने बताया, सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। वहीँ, आतंकियों के साथ गोलीबारी में एक भारतीय जवान घायल हो गया और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

ऑपरेशन सिंदूर में जिस हथियार ने मुस्लिम देश के उड़ाए परखच्चे, उसे लेने मॉस्को जाएंगे अजित डोभाल, खबर लगते ही पाकिस्तान में मचा हड़कंप

सेना ने ऑपरेशन त्राशी नाम दिया

आपको बता दें कि सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। सेना ने इस अभियान को ऑपरेशन त्राशी नाम दिया है। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी और जवाबी कार्रवाई के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों के घेरे में तीन से चार आतंकियों का एक समूह फंसा हुआ है।

व्हाइट नाइट कोर का बयान

व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आज सुबह किश्तवाड़ के छतरू में पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान आतंकियों से मुठभेड़ हुई। अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि सभी खतरे खत्म होने तक अभियान जारी रहेगा। अधिक जोखिम वाले इलाकों में निगरानी और तैनाती बढ़ा दी गई है।

एलजी मनोज सिन्हा का बयान

जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कल कहा था कि इस बार पाकिस्तान को जो सबक सिखाया गया है, उससे उसे करारा झटका लगा है। अगर उसने दोबारा आतंकी हमला करने की कोशिश की तो उसका जवाब और भी कड़ा होगा। ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है, सिर्फ स्थगित किया गया है। हमारा दुश्मन कर्ज लेकर भी आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है।

रूठी हुई मां लक्ष्मी को मना लाएगा आपका ये 1 मात्र उपाय…बस घर के गेट पर टांग दीजिये ये पोटली और देखिये कमाल!