इंडिया न्यूज, श्रीनगर, (Jammu and Kashmir Government): केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के टारगेट किलिंग के कहर के बीच यहां की सरकार ने 170 से ज्यादा कश्मीरी पंडितों के या तो जिला मुख्यालयों में तबादले कर दिए हैं या उन्हें समायोजित कर लिया गया है। ये लोग घाटी के विभन्न इलाकों में तैनात थे और टारगेट किलिंग की दहशत के बीच सुरक्षा के मद्देनजर उनका ट्रांसफर किया गया है। श्रीनगर स्थित मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी एक पत्र में यह जानकारी दी गई है। इसके अनुसार कुल 177 कश्मीरी पंडितों का ट्रांसफर किया गया है।
ये भी पढ़े : हिंदुओं को निशाना बनाने के विरोध में उतरे उलेमा और मजहबी नेता
दो जून को कर दी थी बैंक मैनेजर की हत्या, मई में 7 टारगेट किलिंग
इस दो जून को कुलगाम जिले में बैंक में घुसकर राजस्थान निवासी युवक की हत्या कर दी थी। युवक बैंक का मैनेजर था। 31 मई को कुलगाम जिले में ही एक सरकारी स्कूल में सांबा निवासी महिला टीचर रजनी बाला को आतंकियों ने मार डाला। इस तरह सात मई से 31 मई के बीच आतंकियों ने घाटी में 7 टारगेट किलिंग की वारदात को अंजाम दिया।
ये भी पढ़े : मुठभेड़ में हिजबुल का टॉप कमांडर ढेर, 3 जवानो और 1 नागरिक घायल
सरकारी कर्मियों ने प्रदर्शन के दौरान की थी सेफ्टी व ट्रांसफर की मांग
कश्मीर में लगातार हो रही टारगेट किलिंग के विरोध में घाटी के कई इलाकों में कश्मीरी पंडित व अन्य हिंदु समुदाय के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को जम्मू में सैकड़ों सरकारी कर्मचारियों ने मार्च निकाला और उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपनी ट्रांसफर की मांग की। इसी के साथ उन्होंने सरकार से घाटी में सुरक्षित माहौल उपलब्ध करवाने की भी अपील की थी। प्रदर्शनकारियों ने कहा था कि जब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती तब तक वे काम नहीं करेंगे।
इस साल सात मई से दो जून तक ये हैं टारगेट किलिंग की 8 वारदातें
- 7 मई : श्रीनगर में आतंकियों ने हमले में पुलिस कांस्टेबल गुलाम हसन डार की हत्या कर दी।
- 12 मई : बडगाम में चाडूरा तहसील कार्यालय में घुसकर कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट को मार डाला।
- 13 मई: पुलवामा के गडूरा गांव में आतंकियों ने निहत्थे पुलिसकर्मी रियाज अहमद की हत्या कर दी।
- 17 मई: बारामुला में शराब की दुकान पर ग्रेनेड हमला कर राजोरी के सेल्सैन रंजीत सिंह को मार डाला।
- 24 मई: श्रीनगर में आतंकियों ने पुलिसकर्मी सैफुल्ला कादरी की हत्या कर दी।
- 25 मई: बडगाम में घर के बाद कश्मीर एक्ट्रेस टीवी कलाकार अमरीन भट की हत्या
- 31 मई : आतंकियों ने कुलगाम के एक सरकारी स्कूल में घुसकर सांबा निवासी महिला टीचर की हत्या कर दी।
- दो जून : कल आतंकियों ने कुलगाम जिले में ही राजस्थान के बैंक के मैनजेर विजय कुमार की हत्या कर दी।
ये भी पढ़े : कश्मीर से नहीं निकाले जाएंगे हिंदू, सुरक्षा के होंगे पुख्ता बंदोबस्त : अमित शाह
ये भी पढ़े : कश्मीर में टारगेट किलिंग से दहशत, 1990 के हालात बनते देख लगातार घाटी छोड़ रहे लोग
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube