इंडिया न्यूज, श्रीनगर:
Jammu Kashmir Militancy जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आतंकियों की मदद करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आदिल अली और आसिफ गुलजार नाम के ये आरोपी आतंकियों के रहने के अलावा खाने व पीने का इंतजाम करते थे। सूचना के बाद पुलवामा पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर गिरफ्तारी की। आदिल आचान और आसिफ हाजीदारपुरा इलाके का रहने वाला है।
Also Read : Jammu Kashmir Encounter सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
हथियार और ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था भी करवाते थे आदिल और आसिफ (Jammu Kashmir Militancy)
आदिल और आसिफ पर आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को हथियार उपलब्ध करवाने और उनके लिए ट्रांसफोर्ट का प्रबंध करने का भी आरोप है।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। सीआरपीएफ और 44 राष्ट्रीय राइफल्स ने पुलवामा पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई दोनों आरेपियों को गिरफ्तार कर लिया। जैश कमांडरों के कंटेक्ट में रहकर ये आतंयिकों को सहायता पहुंचाते थे।
अनंतनाग में कल ग्रेनेड से हमला किया था (Jammu Kashmir Militancy)
कल आतंकियों ने अनंतनाग जिले में हाइवे पर सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया था। बिजबिहाड़ा से पास सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका गया था, हालांकि इसमें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था। वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकी मौके पर फरार हो गए थे। तलाश अभियान में कल शाम तक कुछ पता नहीं चल सका था। पिछले सप्ताह
सुरक्षा बलों ने दो हमलों में 36 घंटों में 5 आतंकी ढेर कर दिए थे। (Jammu Kashmir Militancy)
Read More : Jammu Kashmir News दो आतंकी हमलों में एक जवान शहीद, एक व्यक्ति की हत्या
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube