इंडिया न्यूज, श्रीनगर:

Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हत्या की कोशिश के आरोप जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के चेयरमैन Mohd Yasin Malik के दो भांजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार एक ही दुकान पर सेल्समैन का काम करने वाले आरोपियों शोएब मोहम्मद जान और इश्फाक अहमद जान का किसी बात पर शफात बशीर नाम के दुकानदार से विवाद हो गया था। इस दौरान दोनों ने शफात की पिटाई कर दी और उसे जान से मारने की धमकी दी। वारदात कल की है।

तिहाड़ में बंद है यासीन मलिक, कल देर रात घर से दबोचे गए शोएब और इश्फाक (Jammu Kashmir News)

Jammu Kashmir Liberation Front Chairman Mohammad Yasin Malik

पुलिस ने शफात बशीर की शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद शोएब मोहम्मद जान और इश्फाक अहमद जान को कल देर रात उनके घर से गिरफ्तार किया। बता दें कि जेकेएलएफ का चेयरमैन और आतंकी कमांडर यासीन मलिक वर्तमान समय में तिहाड़ जेल में बंद है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोप साबित होने पर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। (Jammu Kashmir News)

Read More : Jammu Kashmir Militancy आतंकियों के लिए रहने व खाने-पीने का इंतजाम करने के आरोप में दो गिरफ्तार

Read More : Jammu Kashmir News दो आतंकी हमलों में एक जवान शहीद, एक व्यक्ति की हत्या

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube