India News (इंडिया न्यूज), Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में एकबार फिर आतंकी हमला हुआ है। यहां अनंतनाग जिले के पहलगाम कस्बे में मंगलवार 22 अप्रैल को एक पर्यटक रिसॉर्ट पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में 4 पर्यटक घायल हो गए। यह गोलीबारी पहलगाम की बैसरन घाटी के ऊपरी इलाकों में हुई। सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं। खास बात यह है कि जम्मू-कश्मीर में कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां आतंकवाद देखने को नहीं मिलता, पहलगाम भी उनमें से एक है। इस बार आतंकियों ने इसे भी निशाना बनाया है।
4 पर्यटकों को मारी गोली
पुलिस ने बताया कि इस गोलीबारी में 4 लोग घायल हुए हैं। सुरक्षा बलों की टीम अभी भी स्थिति की समीक्षा कर रही है। सूत्रों अनुसार ये पर्यटक राजस्थान से आए थे। यह एक पर्यटन क्षेत्र है और गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं, इसलिए धीरे-धीरे लोग घूमने के लिए इलाके में पहुंच रहे हैं। इस हमले के पीछे पाकिस्तानी आतंकियों का हाथ बताया जा रहा है।
आसिम मुनीर ने दिया था भड़काऊ बयान
सरकारी सूत्रों की मानें तो हाल ही में पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने हिंदुओं को लेकर भड़काऊ बयान दिया था। इसके ठीक तुरंत बाद ही आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया। सरकारी सूत्रों ने दावा किया है कि यह बिल्कुल स्पष्ट था कि आसिम मुनीर लश्कर, जैश और हिजबुल जैसे आतंकी समूहों को जम्मू-कश्मीर पर हमला करने के लिए उकसा रहा था।
इसके साथ ही कुछ ही दिनों में अमरनाथ यात्रा भी शुरू होने वाली है। इसके अलावा आतंकियों ने ऐसे समय में पर्यटकों को निशाना बनाया है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुस्लिम देश सऊदी अरब के दौरे पर गए हैं।
कम उम्र में ही लिवर पर खतरा! जानिए क्यों बढ़ रहा है युवाओं में नॉन-अल्कोहॉलिक फैटी लिवर का खतरा