India News (इंडिया न्यूज़), Blast At Narwal Petrol Pump, जम्मू-कशमीर: जम्मू के नरवाल इलाके में आज मंगलवार सुबह एक पेट्रोल पंप पर संदिग्ध धमाका हुआ था। मामले में किसी के भी घायल होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। धमाके के बाद इलाके में दहशत और अफरा-तफरी मच गई है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंची। फिलहाल विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि प्रथम दृष्टया ये शॉर्ट सर्किट का मामला बताया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Also Read: केदारनाथ में खराब मौसम के कारण 3 मई तक रुके तीर्थयात्रियों के पंजीकरण