India News (इंडिया न्यूज़), Jaya Bachchan: आज शुक्रवार को राज्यसभा में पूरा सदन ठहाके लगाकर हंस पड़ा। मामला यह रहा कि जैसे ही समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा कि मैं आपसे जया अमिताभ बच्चन पूछ रही हूं…यह सुनते ही राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ठहाके लगाकर हंस पड़े। बता दें कि, हाल ही में जया बच्चन ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश द्वारा जया अमिताभ बच्चन को उनके नाम से पुकारे जाने पर नाराजगी जताई थी।
फिर बाद में जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में कहा कि मैं आपकी भी फैन हूं और अमिताभ जी की भी। सभापति की बात सुनकर जया बच्चन ने विनम्रता से हाथ जोड़ लिए।
जानिए क्या था पूरा मामला?
जया बच्चन ने सदन में कहा कि मैं आपसे जया अमिताभ बच्चन पूछ रही हूं, जिसके बाद धनखड़ हंसने लगे। उसके बाद जया बच्चन ने कहा कि क्या आज आपको लंच ब्रेक मिला। धनखड़ ने कहा कि यही वजह है कि आप बार-बार जयराम जी का नाम ले रहे हैं। उनका नाम लिए बिना आपको खाना हजम नहीं होता।
इससे पहले जया बच्चन को आया था गुस्सा
बता दें कि, सांसद जया बच्चन को राज्यसभा में उस समय गुस्सा आ गया जब उन्हें ‘जया अमिताभ बच्चन’ नाम से पुकारा गया। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने जब उन्हें कुर्सी से ‘जया अमिताभ बच्चन’ कहा तो उन्होंने इस मुद्दे पर कड़ी आपत्ति जताई। जया बच्चन ने कहा कि अगर आप सिर्फ जया बच्चन भी कहते तो भी बात पूरी हो जाती। इस पर उपसभापति ने जवाब दिया कि यहां पूरा नाम लिखा है, इसीलिए मैंने इसका जिक्र किया।
सपा से पांचवीं बार सांसद बनी जया
सभापति के जवाब पर जया बच्चन भड़क गईं। उन्होंने कहा कि यह कुछ ऐसा है जैसे महिलाएं सिर्फ अपने पति के नाम से जानी जाएंगी। उनका अपना कोई अस्तित्व नहीं है। उनकी अपनी कोई उपलब्धि नहीं है। गौरतलब है कि जया बच्चन लंबे समय तक बॉलीवुड में काम करने के बाद राजनीति में सक्रिय हुई हैं। जया बच्चन समाजवादी पार्टी से पांचवीं बार राज्यसभा सांसद बनी हैं। बतौर सांसद वह महिला अधिकारों के मुद्दों पर लगातार मुखर रही हैं।
52 दिन से स्पेस में भटक रहीं Sunita Williams, वापस लाने में आई एक और बड़ी मुश्किल?