India News (इंडिया न्यूज), JD Vance India Visit: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के बाद उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज यानी सोमवार (21 अप्रैल, 2025) भारत पहुंच गए हैं। वेंस का यह पहला भारत दौरा है। यह दौरा 21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलने वाला है। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने पूरे परिवार के साथ भारत पहुंचे हैं। उनका विमान सुबह करीब 9.30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा के साथ आज दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उषा वेंस, जो भारतीय मूल की हैं। वेंस के बच्चों, बेटों ने कुर्ता-पायजामा पहना था, जबकि बेटी लहंगे में नजर आईं। भारत की पहली आधिकारिक यात्रा पर उन्हें पालम एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। भारत के दामाद जेडी वेंस अपने पहले भारत दौरे पर भारत में कहां-कहां घूमने जाएंगे हम इसके बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

PM मोदी के संग बैठक

उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और PM मोदी सोमवार शाम 6.30 बजे प्रधानमंत्री के आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर औपचारिक रूप से मुलाकात करेंगे। इस मीटिंग में भारत-अमेरिका के व्यापार समझौते के साथ ही दोनों लोकतांत्रिक देशों के बीच रणनीतिक और आर्थिक संबंधों को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा होगी।

‘इंडियन पापा’ निकले अमेरिका के पावरफुल शख्स JD Vance, प्लेन से उतरते ही किया ऐसा काम, Video देख फैन हुए भारतीय

अक्षरधाम मंदिर के करेंगे दर्शन

भारत के दामाद वेंस की भारतीय यात्रा से सम्बंधित कुछ लोगों के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली आने के कुछ ही समय बाद जेडी वेंस अपने परिवार सहित अक्षरधाम मंदिर का दौरा करेंगे और जेडी पारंपरिक भारतीय हस्तशिल्प सामान बेचने वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का भी दौरा कर सकते हैं। इसी बारे में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, “हमने स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में अग्रिम सुरक्षा व्यवस्था की है, जहां जेडी वेन्स सोमवार की शाम को रवाना होंगे। हमने इस परिसर की पूरी तरह जांच की है और जिस दिन जेडी वेंस की यात्रा होगी उस दिन भी हमारी टीमें परिसर में तैनाती पर रहेंगी।

राजस्थान के आमेर पैलेस का करेंगे दौरा

21 अप्रैल को वेंस जयपुर जाएंगे और 24 अप्रैल तक वहीं रहेंगे। 22 अप्रैल की सुबह वे अपने परिवार के साथ प्रसिद्ध आमेर पैलेस जाएंगे। वहां उनका पारंपरिक राजस्थानी स्वागत होगा, जिसमें वे जोधपुरी साफा पहनेंगे और लोक नृत्य, कठपुतली शो, पारंपरिक पोशाक और स्थानीय व्यंजनों का आनंद लेंगे। महल जनता के लिए बंद रहेगा और उनकी सेवा में 12 प्रशिक्षित गाइड तैनात रहेंगे।

ताजमहल के दीदार को भी तैयार वेंस

23 अप्रैल को वे ताजमहल देखने आगरा जाएंगे। वहां करीब तीन घंटे रुकने के बाद वे जयपुर लौटेंगे और सिटी पैलेस भी देखेंगे। 22 अप्रैल को वे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से भी मुलाकात करेंगे। वेंस के सोमवार रात दिल्ली से रवाना होने की उम्मीद है और उसके बाद वे जयपुर और आगरा जाएंगे।

Katrina Kaif की मेहंदी पर विराट कोहली का नाम? दोस्त की शादी में एक्ट्रेस ने लूटी महफिल, पति विक्की नहीं मशहूर क्रिकेटर संग फैंस जोड़ रहे नाम!