India News (इंडिया न्यूज), JD Vance India Visit: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के बाद उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज यानी सोमवार (21 अप्रैल, 2025) भारत पहुंच गए हैं। वेंस का यह पहला भारत दौरा है। यह दौरा 21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलने वाला है। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने पूरे परिवार के साथ भारत पहुंचे हैं। उनका विमान सुबह करीब 9.30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा के साथ आज दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उषा वेंस, जो भारतीय मूल की हैं। वेंस के बच्चों, बेटों ने कुर्ता-पायजामा पहना था, जबकि बेटी लहंगे में नजर आईं। भारत की पहली आधिकारिक यात्रा पर उन्हें पालम एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

पीएम मोदी के साथ करेंगे बैठक

उपराष्ट्रपति वेंस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार शाम 6.30 बजे प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर औपचारिक मुलाकात होगी। जेडी वेंस की भारत यात्रा से जुड़े लोगों ने बताया कि दिल्ली पहुंचने के कुछ घंटों बाद वेंस और उनका परिवार स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर के दर्शन करेंगे और वे पारंपरिक भारतीय हस्तशिल्प सामान बेचने वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का भी दौरा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम को 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आधिकारिक आवास पर उपराष्ट्रपति वेंस की मेजबानी करेंगे।

‘कुछ तो गड़बड़ है दया…’ बैंक में नौकरी कर चलाता था घर फिर ACP प्रद्युमन बन बदल डाली किस्मत, शो से दूर हुए तो फैंस ने काट डाला था बवाल

क्यों खास है जेडी वेंस की यात्रा?

जेडी वेंस की यह यात्रा इसलिए भी खास है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूरी दुनिया में टैरिफ वॉर छेड़ रखा है। ऐसे में पीएम मोदी और वेंस की मुलाकात बेहद खास होने वाली है। इस मुलाकात में उम्मीद है कि भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा और दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा होगी। डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ विवाद के बाद यह बातचीत बेहद खास है। इसके अलावा अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस टैरिफ और व्यापार, व्यापार समझौते, सुरक्षा और तकनीक, अमेरिका से भारतीयों की जबरन वापसी, रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर पीएम मोदी से बात कर सकते हैं।

बैठक में कौन-कौन रहेंगे मौजूद?

बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी मौजूद रहेंगे। पेंटागन और विदेश विभाग के प्रतिनिधियों सहित अमेरिका से पांच सदस्यीय उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी वेंस के साथ भारत आया है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस भारत की यात्रा पर हैं और आज यानी 21 अप्रैल को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद वे मंगलवार यानी 22 अप्रैल को जयपुर पहुंचेंगे। इसके बाद 23 अप्रैल को वेंस आगरा जाएंगे, जहां वे ताजमहल का दीदार करेंगे। वेंस 24 अप्रैल को सुबह 6:40 बजे जयपुर से अमेरिका के लिए रवाना होंगे।

कॉपी पेस्ट हुआ सौरभ हत्याकांड, लंदन नहीं सऊदी से आए इस शख्स का पत्नी ने किया वो हाल, जानकर निकल जाएंगी चीखें