India News (इंडिया न्यूज), JEECUP Admit Card 2024: उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने UPJEE 2024 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे JEECUP की वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। JEECUP परीक्षा 13 जून 2024 से 20 जून 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। हर साल UP पॉलिटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा कोर्स में दाखिले के लिए JEECUP प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न होंगे। प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। प्रवेश परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- JEECUP की वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं।
- एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी लॉगिन डिटेल्स डालें। सबमिट करते ही एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
- एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें। इसे परीक्षा में ले जाना अनिवार्य होगा।
बता दें कि, इस बार पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में शून्य अंक पाने वालों को प्रवेश नहीं मिलेगा। उत्तर प्रदेश में सरकारी, अनुदानित, निजी और पीपीपी मॉडल से संचालित करीब 1400 पॉलीटेक्निक हैं, जिनमें दो लाख 28 सीटों पर प्रवेश लिया जाता है। अभी तक प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले हर अभ्यर्थी को प्रवेश मिल जाता था, लेकिन नए सत्र 2024-25 की प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव कर पॉलीटेक्निक शिक्षा में सुधार के लिए कदम उठाए गए हैं। जिसके तहत अगर कोई छात्र प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होता है और उसे शून्य अंक मिलते हैं तो वह छात्र प्रवेश के लिए पात्र नहीं होगा।
अस्पताल के दिनों को याद कर भावुक हुई Bharti Singh, सुनील शेट्टी को लेकर कही ये बात -Indianews