India News(इंडिया न्यूज), Jharkhand: कीमत पूछना पड़ गया भारी। कवर नहीं खरीदने से नाराज होकर दुकानदार ने युवक के साथ पत्नी के सामने मारपीट और अभद्र व्यवहार किया। ये हैरान करने वाली घटना झारखंड से सामने आ रही है जहां एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ खरीदारी करने गया, मोबाइल फोन कवर का रेट पूछकर नहीं खरीदा। उस बात पर दुकानदार का गुस्सा कुछ ऐसा फूटा कि आप भी जानकर हैरान हो जाएंगे। आइए इस खबर में आपको बताते हैं पूरा मामला..
झारखंड में दुकानदार ने की मारपीट
जानकारी के मुताबिक, साकची के फुटपाथ दुकान में मोबाइल कवर की कीमत पूछना बिहारशरीफ के दंपती को सोमवार देर शाम महंगा पड़ गया। कवर नहीं खरीदने से नाराज होकर दुकानदार ने युवक से पत्नी के सामने मारपीट और अभद्र व्यवहार किया। इससे साकची गोलचक्कर पर आधे घंटे तक अफरातफरी मची रही।
पुलिस कर रही जांच
सूचना पाकर पुलिस पहुंची और हस्तक्षेप कर विवाद शांत कराया। लेकिन बिहारशरीफ निवासी युवक ने साकची थाने में मोबाइल कवर दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मामला बिगड़ते देख मोबाइल कवर विक्रेता फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक, शख्स अपनी पत्नी के साथ मोबाइल कवर की दुकान पर गया था। कीमत पूछकर जब उसने कवर नहीं खरीदा तब दुकानदार उसके साथ मारपीट करने लगा। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच जारी है।