India News (इंडिया न्यूज़), Jharkhand Board: झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.jacresults.com , www.jac.jharkhand.gov.in , jac.nic.in और jharresults.nic.in पर जारी कर दिया गया है। इन सभी साइट्स पर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जैक 10वीं रिजल्ट में 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर ज्योत्सना ज्योति ने टॉप किया है। सना संजोरी 98.6 फीसदी मार्क्स के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। करिश्मा कुमारी और सृष्टि सौम्या 98.4 प्रतिशत अंक के साथ थर्ड टॉपर रहीं। आइए बताते हैं कैसा रहा झारखंड बोर्ड रिजल्ट।
जल्द जारी हुए रिजल्ट
इस वर्ष कुल 90.39 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। 205110 विद्यार्थी (54 फीसदी ) फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं। जैक 10वीं रिजल्ट झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने जारी किया। इस दौरान स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह, माध्यमिक शिक्षा निदेशक उत्कर्ष गुप्ता और सचिव एसडी तिग्गा भी मौजूद थे। जैक ने पहली बार अप्रैल में ही रिजल्ट जारी किया है। पहले मई-जून में परिणाम जारी होते थे। अगले सप्ताह इंटरमीडिएट साइंस, आर्ट्स, और कॉमर्स का रिजल्ट भी जारी किये जाने की संभावना है।
इस साल ऐसा पहली बार हुआ कि मात्र 20 दिनों में ही मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का संचालन किया गया। वहीं पूर्व के वर्षों में ये परीक्षाएं एक महीने से भी अधिक समय तक चलती थीं। बता दें कि मैट्रिक परीक्षा इस वर्ष छह से 26 फरवरी तक ली गई थी। राज्यभर में बनाए गए 1238 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,21,678 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। पिछले साल मैट्रिक में जहां 95.38 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे, वहीं 2022 में पास होने वालों का रिजल्ट 95 फीसदी से ऊपर था।
Delhi News: दिल्ली की मुनक नहर में तीन किशोरों के शव बरामद, दहसत का माहौल
2024 परिणाम
इस बार 90.39 फीसदी परिणाम रहा। 3 लाख 38 हजार 398 स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं। इनमें से 205110 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं। 153733 स्टूडेंट्स सेकंड डिवीजन में पास हुए। सिर्फ 19555 छात्र थर्ड डिवीजन में पास हुए हैं। इस बार के रिजल्ट में लड़कियों में बाजी मारी है। लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 91 रहा। लड़कों का पासिंग परसेंटेज 89.70 रहा। बोर्ड का कहना है कि अगले 10 दिनों में 12वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर अनिल महतो ने कहा कि आम चुनाव को देखते हुए हम लोग जल्दी जारी कर रहे हैं। अन्य सालों के मुकाबले इस बार 20 दिन पहले रिजल्ट हुआ है। जिसका परिणाम भी सफल रहा।