India News (इंडिया न्यूज),Kolkata :बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के बीच बांग्लादेश के एक पूर्व सैन्य अधिकारी द्वारा कोलकाता पर आक्रमण की धमकी दिए जाने के बाद बैरकपुर के पूर्व सांसद और भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने लोगों को सलाह दी है कि अगर उन्हें जीना है तो हर घर में तलवार और हथियार रखने चाहिए। सिंह ने यह सलाह बांग्लादेश के हालात का जिक्र करते हुए दी है।

उन्होंने कहा कि कोलकाता पर आक्रमण की बात पर हंसना नहीं चाहिए। जिस तरह के हालात बांग्लादेश में हैं, आने वाले दिनों में वही हालात बंगाल में भी हो सकते हैं। जगदल के कौगाछी में भाजपा सदस्यता अभियान के दौरान भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने कहा कि बंगाल में विकास नहीं हो रहा है। हर जगह शराब, जुआ और ड्रग्स के ठेके चल रहे हैं। कारोबारियों को धंधा करने के लिए रंगदारी देनी पड़ रही है। उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में भाजपा से जुड़ने की अपील की।

​​उन्होंने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने और सनातन को बचाने के लिए यह जरूरी है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की घटना से सीख लेने की जरूरत है। बंगाल में जिहादी हर समय अंदरूनी और बाहरी मामलों में आगे रहते हैं। वे चार दिन में कोलकाता पर आक्रमण करने की बात कर रहे हैं। बंगाल में जितने लोग बाहर से आ रहे हैं, उससे कहीं ज़्यादा लोग घुसपैठ कर चुके हैं। कोलकाता जिहादियों के हाथों में चला गया है। ममता कहती हैं कि दूध देने वाली गाय को भी लात खानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि बंगाल में बांग्लादेशी सेना से ज़्यादा जिहादियों का डर है, जो बंगाल में घुस आए हैं। जिस दिन वे खुलकर सामने आएंगे, बंगाल की जनता समझ जाएगी।

सीरिया के तानाशाह को खदेड़ने वाले जोलानी ने मस्जिद से दिया पहला भाषण, वीडियो देखकर कांप जाएगी राष्ट्रपति असद की रूह

Muzaffarnagar News: व्यापारी परिवार को बंधक बनाकर हुई लाखों की डकैती! इलाके में दहशत का माहौल

Delhi Assembly Election: पटपड़गंज से टिकट मिलने पर बोले अवध ओझा, कहा- ‘मैं आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे…’