India News (इंडिया न्यूज), Jio New Plan: रिलायंस जियो ने नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ आने वाले अपने दो नए ‘जियो-नेटफ्लिक्स प्रीपेड प्लान’ को लॉन्च कर दिया है। जिसमे जियो नेटफ्लिक्स प्लान की शुरुआती कीमत 1,099 रुपये रखा गया है। जियो-नेटफ्लिक्स प्रीपेड प्लान के दोनों प्लान के साथ 84 दिनों की वैधता इसमे मिलेगी।

प्रीपेड प्लान पर नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन

जियो के इस 1,099 रुपये वाले प्लान के साथ ग्राहकों को प्रतिदिन 2 जीबी डाटा मिलेगा। वहीं 1,499 रुपये के प्लान के साथ कंपनी प्रतिदिन 3 जीबी डाटा ऑफर कर रही है। दोनों ही प्लान्स की वैलिडिटी 84 दिन की है। बता दें कि, यह पहली बार है कि प्रीपेड प्लान पर नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन उपलब्ध होगा।

आसानी से देख पाएंगे अपना पसंदीदा शो

जानकारी के लिए बता दें कि, नेटफ्लिक्स के साथ, ग्राहक अपने मोबाइल डिवाइस पर कभी भी, कहीं भी, हॉलीवुड से बॉलीवुड, भारतीय क्षेत्रीय फिल्म और अपनी पसंदीदा लोकप्रिय टीवी शो आसानी से देख पाएंगे। दोनों ही प्लान्स को जियो के अन्य प्लान्स की तरह ऑनलाइन या ऑफलाइन रिचार्ज की सुविधा ग्राहकों को मिलेगी।

इस प्लान पर किसी बड़ी स्क्रीन पर स्ट्रीम कर पाएंगे

इसके साथ ही ग्राहक नेटफ्लिक्स एप को कई डिवाइस पर डाउनलोड भी कर सकता है और समान लॉगिन क्रेडेंशियल के साथ उपयोग भी कर सकता है। किंतु एक बार में केवल एक ही डिवाइस पर इसे देख पाएंगे। 1,499 रु वाले प्लान में नेटवफ्लिक्स को टीवी या लैपटॉप जैसी किसी बड़ी स्क्रीन पर भी आसानी से स्ट्रीम किया जा सकेगा।