नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने आज 5G सर्विस को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें की जियो प्रदेश का पहला ऐसा नेटवर्क बन गया है जिसने 5G सर्विस का ऐलान किया हो। अभी तक न एयरटेल और न ही वी की तरफ से एमपी में 5G सेवा की घोषण हुई थी।
14 दिसंबर को ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल महालोक उज्जैन से यह घोषणा की थी कि प्रदेश मे इस साल के अंत तक 5G सेवा शुरु हो जाएगी। अपने बयान में जियो ने कहा है की “जनवरी 2023 में हो रहे 17वें प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए ये लॉन्च टेक्नोलॉजी सपोर्ट की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। आज से इंदौर और भोपाल के जियो यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत आमंत्रित किया जाएगा। जियो वेलकम ऑफर के तहत यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 Gbps+ की स्पीड का अनुभव कर सकेंगे।