India News (इंडिया न्यूज़),JioBharat B1 Series: त्योहार के सीजन को देखते हुए रिलायंस जियो ने अपनी तैयारी करनी शुरू कर दी है। इस बार भारतीय बाजार में छाने के लिए रिलायंस जियो ने कम बजट में एक और नया फोन ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है। जिसका नाम JioBharat B1 Series है। जानकारी के लिए बता दें कि, ये नया फीचर फोन है JioBharat B1. यूजर्स फोन में वीडियो को एन्जॉय कर पाएं इस वजह से इस लेटेस्ट फोन में कंपनी ने बड़ी डिस्प्ले और बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया है।
यूपीआई पेमेंट का कर पाएंगे उपयोग
जियो भारत बी1 फोन में एक नया अपडेट किया गया है। जिसमें आप आसानी से UPI Payments भी कर पाएंगे और इस काम में आपकी मदद करेगा जियोपे ऐप। इसके साथ ही अमेजन पर दी हई जानकारी के अनुसार बता दें कि, फोन में 2.4 इंच की डिस्प्ले है, साथ ही इस फोन में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 4जी सपोर्ट मिलता है। इस फीचर फोन में जान फूंकने के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में लंबे समय तक साथ देती है।
जानिए क्या है कीमत
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, इस फोन का सबसे आकर्षक बात है इस फोन की कीमत जो कि, फेस्टिव सीजन को और भी खास बनाने के लिए इस फोन को सिर्फ 1299 रुपये में उतारा गया है। इसके साथ ही
बता दें कि, इस फोन को ब्लैक रंग में उतारा गया है और आप इस हैंडसेट को जियो के ऑफिशियल स्टोर के अलावा ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीद पाएंगे।
ये भी पढ़े
- P20 Summit: संसदीय अध्यक्षों के शिखर सम्मेलन में इस महिला ने बांधा पीएम मोदी को राखी
- चीन में इजरायली राजनयिक पर चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती